
सोलन | ग्रामपंचायत घनागुघाट के प्रधान धनीराम रघुवंशी ने बताया कि ग्राम पंचायत के शेरपुर में शीघ्र ही महिला मंडल एवं बहुद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। इस भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शेरपुर में बहुद्देशीय भवन के निर्माण के लिए उपायुक्त सोलन को शीघ्र भूमि चिन्हित कर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घनागुघाट के गांव काउग में शमशानघाट के लिए भी उपायुक्त सोलन से डेढ़ लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं। इसका कार्य प्रगति पर है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment